Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में भी बहुमत के करीब ‘INDIA’

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 LIVE
Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में भी बहुमत के करीब 'INDIA'

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में शुरूआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच गया है। कांग्रेस गठबंधन 45 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 28 सीटों पर आगे है। पीडीपी 5 जबकि अन्य 12 सीटों पर आगे है।

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हुई। चुनाव परिणामों से 43 महिलाओं सहित 873 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों से शुरू हुई और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की गिनती की जायेगी। अधिकारियों ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी हैं, केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में स्थित 28 मतगणना केंद्रों के आसपास कड़े सुरक्षा उपाय किये गये हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के. पोल ने कहा कि मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और मतगणना केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

पोल ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में पर्याप्त जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं और सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। श्रीनगर के उपायुक्त बिलाल मोहिउद्दीन भट ने कहा कि शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में मतगणना शुरू हुई। उन्होंने कहा, ‘डाक मतपत्रों के साथ मतगणना शुरू हुई। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के जरिये मतों की गिनती भी शुरू होगी। सभी व्यवस्थायें पूरी हो चुकी हैं। जम्मू में पद्मश्री पद्मा सचदेव कॉलेज फॉर विमेन गांधी नगर, जम्मू, गवर्नमेंट एमएएम कॉलेज, जम्मू और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, बिक्रम चौक, जम्मू में मतगणना शुरू हुई।

इस चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल हैं। एनसी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जिसमें कांग्रेस ने 33 सीटों पर और एनसी ने 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। दोनों पार्टियों के बीच पांच सीटों पर ह्यदोस्ताना मुकाबलाह्ण हुआ, जिसमें एक-एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को दी गयी। एनसी और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। पीडीपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि भाजपा ने 62 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें कश्मीर घाटी में 19 उम्मीदवार थे। जबकि 346 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे।

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में, पीडीपी 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। बाद में इसने भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाई। हालांकि, जून 2018 में, भाजपा ने अपना समर्थन वापस ले लिया, जिससे गठबंधन टूट गया और जम्मू-कश्मीर केंद्रीय शासन के अधीन आ गया। यह एक दशक में जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है, जो तीन चरणों में हुआ। 2014 के चुनावों में 65.52 प्रतिशत मतदान की तुलना में 63.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।गत 18 सितंबर को आयोजित पहले चरण में 24 सीटों पर म तदान हुआ, 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान हुआ और एक अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण में शेष 40 सीटों पर मतदान हुआ। पिछले चुनावों के विपरीत, यह चुनाव शांतिपूर्ण रहा, जिसमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। एग्जिट पोल ने संकेत दिया है कि त्रिशंकु विधानसभा में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को भाजपा पर बढ़त मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here