अलर्ट: कश्मीर में अस्पतालों की छतों पर क्राॅस बनाया, पंजाब में सेना ने जम्मू-पठानकोट हाईवे कब्जे में लिया

jammu kashmir

तीनों सेनाएं और उत्तर भारत के 12 से ज्यादा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जंग केे हालात बन गए हैं। देश की तीनों सेनाओं को हाई अलर्ट (jammu kashmir) पर रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में अस्पतालों की छतों पर रेड क्रॉस पेंट कर दिए गए हैं। जम्मू-पठानकोट हाईवे को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। पाकिस्तान सीमा से लगे उत्तर भारत के आठ राज्यों में 12 से ज्यादा एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती गांवों में लोगों को शिविरों में भेज दिया गया है। रात में घरों में बिजली बंद रखने के निर्देश हैं। सीमा से सटे पांच किलोमीटर के दायरे में स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टियां कर दी गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट सीमा पर हलचल तेज हो गई है।

पंजाब : सरहद पर बंकरों में पहुंची सेना

पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर समेत सभी सरहदी इलाकों में सेना की हलचल तेज हो गई है। रमदास, अजनाला, अटारी, (jammu kashmir) खेमकरण सेक्टरों में सेना सीमा पर बने बंकरों में पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर बैठकें शुरू की हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं और उन्हें 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।राजस्थान में पश्चिमी सीमा से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं। खासकर जोधपुर, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल, फलौदी सहित सभी एयरबेस से लगातार विमानों से एयर पेट्रोलिंग की जा रही हैं।

गुजरात : कच्छ के रण में सेना तैनात

कच्छ में रण-समुद्री सीमा पर सैनिकों की तैनाती शुरू की गई है। वायुसेना को अलर्ट रहने के निर्देश हैं। वीघाकोट से महज 60 किमी की दूरी पर धर्मशाला-इंडिया ब्रिज के बीच सेना की बटालियन तैनात की गई है। क्रिक क्षेत्र में बीएसएफ के साथ आर्मी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। भुज और भानाडा एयरफोर्स स्टेशन को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।