RJ Simran Singh Death: गुरुग्राम में मृत मिली जम्मू-कश्मीर की आरजे सिमरन सिंह

Gurugram News
RJ Simran Singh Death: गुरुग्राम में मृत मिली जम्मू-कश्मीर की आरजे सिमरन सिंह

गुरुग्राम के एक घर में फंदे से लटका मिला सिमरन सिंह का शव

  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। RJ Simran Singh Death: जम्मू की धडक़न नाम से मशहूर आरजे (रेडियो जॉकी) व इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का यहां किराए के घर में मृत पायी गई। उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। सिमरन सिंह रेडियो मिर्ची में भी आरजे रह चुकी थी। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके फैंस में भी शोक की लहर दौड़ गई। सिमरन सिंह के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं।

जानकारी के अनुसार आरजे सिमरन सिंह जम्मू के गांव नानक नगर की रहने वाली थी। वह सेक्टर-47 गुरुग्राम स्थित स्थित मकान नंबर-58 में अपने कुछ दोस्तों के साथ किराये पर रहती थी। वह अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सिमरन के एक दोस्त ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सिमरन के दोस्त ने पुलिस को बताया कि सिमरन ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो सिमरन सिंह फंदे पर लटकी हुई थी। यह घटना बुधवार की है। Gurugram News

उसे नजदीक के पार्क अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरजे सिमरन सिंह की मौत की सूचना परिवार को दे दी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुवार को बताया कि सिमरन के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे कि मौत के कारणों का पता चल सके। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि वह कुछ समय से परेशान थी। सिमरन की मौत के संबंध में परिवार ने भी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। Gurugram News

सिमरन सिंह ने रेडियो मिर्ची में भी काम किया था। वर्ष 2021 में सिमरन ने रेडियो जॉकी से नौकरी छोड़ दी थी। इस समय वह फ्री लांसिंग में काम करती थी। मनोरंजन से जुड़े वीडियो बनाती थी। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उसके छह लाख से भी अधिक फॉलोवर हैं। सिमरन ने आखिरी बार 13 दिसंबर को एक रील पोस्ट की थी।

यह भी पढ़ें:– Kairana Road Accident: रेत से भरे डंपर ने युवक व छह माह की मासूम को कुचला, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here