श्रीनगर (एजेंसी)। टेरर फंडिग केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में ये अब तक का सबसे बड़ा आॅप्रेशन है। जानकारी के अनुसार, इस केस में एनआईए की छापेमारी जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर की जा रही है। केन्द्र सरकार ने 2019 में इस संगठन पर 5 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर में संगठन की गतिविधियां चल रही थीं। जमात एक पाकिस्तान और अलगाववाद समर्थक संगठन है, जो प्रतिबंध के बावजूद काम कर रहा है।
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at multiple locations in Jammu and Kashmir related to a terror funding case
Visuals from Anantnag district pic.twitter.com/IICd81bJ5Y
— ANI (@ANI) August 8, 2021
कहां-कहां हुई छापेमारी
छापेमारी में श्रीनगर, बड़गाम, गंदरबाल, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोर, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम रामबाण, दोडा, किश्तवाड़ और राजौरी शामिल है। इसे अब तक का सबसे बड़ा आॅप्रेशन बताया जा रहा है।
क्या है मामला
गृह मंत्रालय को खुफिया एजेंसिया ने जानकारी दी थी कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पत्थरबाजी और आतंकी घटनाओं में कमी आई है और जमात फिर से आतंक फैलाना चाहता था। सूत्रों के अनुसार, जामत ने नए अलगाववादियों और आतंकियों की भर्ती के लिए सीक्रेट बैठक की थी। इसी के चलते ही गृहमंत्रालय ने जमात की फंडिंग की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।