सड़कों पर उतरे हजारों लोग (Citizenship Amendment bill)
-
प्रदर्शनकारियों का कहना है सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के (Citizenship Amendment bill) खिलाफ जामिया नगर आज बंद है और हजारों की तादात में लोग सड़कों पर मार्च कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोग दो किलोमीटर लंबी मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग पर मार्च कर रहे हैं। ओखला मोड़ के पास बड़ी संख्या में लोग जमा है और सीएबी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा कालिंदी कुंज के पास भी बड़ी संख्या में लोग जमा है और नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है सरकार मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए ऐसे कानून लेकर आ रही है। सरकार मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है। जामिया विश्विद्यालय में हालांकि शीतकालीन छुट्टी की घोषणा हो गई है लेकिन आज स्थानीय लोगों के साथ छात्र भी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
असम में स्थिति सामान्य, सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी
नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध असम में हिंसा के बाद अब यहां हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ सहित अन्य सभी जगह कर्फ्यू में ढील दी गयी है लेकिन इंटरनेट सेवा अभी भी ठप है। गत 12 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान गुवाहाटी में पुलिस की गोलीबारी में घायल दो लोगों की आज मौत हो गयी और हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया।
- इस बीच हवाई, रेल और बस सेवा अभी भी प्रभावित है।
- राज्य में हालांकि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी है।
- यहां विद्यार्थी, युवा और कलाकार शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं।
- गुवाहाटी में सुबह 0900 बजे से शाम 1800 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी है
- इस दौरान कलाकार बिरादरी में शांति के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।