संन्यास का इरादा नहीं, अगले एशेज सीरीज में खेलना चाहूंगा: एंडरसन

James Anderson

मैनचेस्टर (एजेंसी)। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उनका फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह अगले एशेज सीरीज में खेलना चाहते हैं। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज एंडरसन को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह दी गयी थी और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी टीम में रखा गया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर 97 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

उन्होंने हालांकि कहा कि उनका इरादा अभी संन्यास लेने का नहीं है और उनमें अभी काफी भूख बाकी है तथा। तेज गेंदबाज ने अगले एशेज सीरीज में खेलने की अपनी इच्छा को दोहराया। एंडरसन ने कहा, ‘अभी मेरा संन्यास लेने का इरादा नहीं है। मुझमें अभी भी खेलने की भूख बाकी है। एक खराब मैच के बाद निराश होना मेरे ख्याल से अच्छा नहीं है। एंडरसन ने कहा, ‘मैं तब तक खेलना चाहता हूं जब तक मैं खेल सकता हूं। जैसे मैंने इस सप्ताह गेंदबाजी की उसे देखते हुए संन्यास लेना मेरे हाथ में नहीं है। यह चयन का मामला हो सकता है लेकिन मुझमें अभी भी भूख बाकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।