Women’s Worldcup 2023: साहस और उत्साह से भरी जमैका ने फीफा महिला विश्व कप 2023 (fifa women’s world cup 2023) के ग्रुप-एफ मुकाबले में ब्राजील को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर टूनार्मेंट से बाहर कर दिया। ब्राजील की टीम 1995 के बाद पहली बार ग्रुप चरण में विश्व कप से बाहर हुई है, जबकि पिछले विश्व कप में अपने सभी मैच हारने वाले जमैका ने पहली बार दूसरे चरण में कदम रखा है। मेलबर्न रेक्टेंगुलर स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में जमैका को सिर्फ एक अंक की जरूरत थी। जमैकाई टीम सिर्फ 27 प्रतिशत समय के लिये ही गेंद पर कब्जा रख सकी, लेकिन उसके चु्स्त रक्षण ने ब्राजील को गोल का मौका नहीं दिया।
मैच के 79वें मिनट में जमैका की डिफेंडर एलिसन स्वाबी ने आत्मघाती गोल मारकर ब्राजील को बढ़त दिला दी थी, लेकिन जमैका की गोलकीपर ने अपनी टीम को हार से बचा लिया। आखिरी सीटी बजते ही जमैका के सभी खिलाड़ी जीत की खुशी में घुटने के बल बैठ गये और कुछ देर बाद बॉब मार्ली के गाने ‘वन लव’ पर नाचकर जमैकाई फुटबॉल के इतिहास के एक बेहद महत्वपूर्ण पल का जश्न मनाया।
दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व कप के सुपर 16 में | Women’s Worldcup 2023
दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को रोमांचक ग्रुप जी मैच में इटली को 3-2 से हराकर पहली बार फीफा महिला विश्व कप के सुपर-16 के लिए क्वालीफाई किया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत भी थी। वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम पर अपनी टीम को यह ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए हिल्दाह मगैया (67वां मिनट) और थंबी गाटलाना (90+2) ने एक एक गोल किया। इटली की बेंडेटा ऑर्सी ने एक आत्मघाती गोल दागकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में योगदान दिया। इटली के दोनों गोल एरियाना कारुसो (11वां, 74वां मिनट) ने किए।
कारुसो ने 11वें मिनट में पेनल्टी पर गोल जमाकर इटली को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने जल्द ही लगातार हमलों के जरिए वापसी की। मैच के 32वें मिनट में ऑर्सी के आत्मघाती गोल के बाद दक्षिण अफ्रीका ने हाफ टाइम में बराबरी के साथ प्रवेश किया। दूसरे हाफ में इटली ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन एक दर्शनीय बैकपास की सहायता से मगैया अफ्रीकी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
कारुसो ने 74वें मिनट में गोल जमाकर इटली की कुछ उम्मीदें जगायीं लेकिन संयुक्त प्रयास की बेहतरीन मिसाल कायम करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम क्षणों में गाटलाना के गोल से जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की कोच देसरी एलिस ने भावुक आंखों से कहा, “वे योद्धाओं की तरह लड़ीं। वे उन नायिकाओं की तरह लड़ीं जो हम उन्हें मानते हैं। उन्होंने न सिर्फ विश्व कप में हमारी पहली जीत हासिल करके इतिहास रचा है, बल्कि सुपर 16 में पहुंचकर भी इतिहास रचा है जो बेहद आश्चर्यजनक है।”
नाइजीरिया (1999, 2019, 2023) और कैमरून (2015,2019) के बाद दक्षिण अफ्रीका फीफा महिला विश्व कप के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी अफ्रीकी टीम बन गई है। दिन के अन्य ग्रुप जी मुकाबले में, स्वीडन ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर ग्रुप की शीर्ष टीम के रूप में सुपर 16 में प्रवेश किया।