जामा मस्जिद के पीआरओ की कोरोना से मौत

Jama Masjids PRO Dies of corona
नयी दिल्ली l राजधानी के ऐतिहासिक जामा मस्जिद के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अमानुल्लाह का कोरोना संक्रमण से यहां सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया है। वह 58 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं। मंगलवार देर रात उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। अमानुल्लाह के परिवार के एक सदस्य ने आज बताया कि 31 मई को उनकी तबियत खराब होने के बाद जामिया नगर स्थित अस्पताल में दिखाया गया जहां डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी। एक जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने कहा कि तबीयत अधिक खराब होने के बाद कल शाम उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन अचानक करीब रात 12 बजे उनका निधन हो गया। बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमानुल्लाह वर्ष 1990 से जामा मस्जिद के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।