‘वारिस पंजाब दे’ के समर्थकों ने तंबाकू-सिगरेट की दुकानों का सामान जलाया

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के मॉडल टाउन गुरुद्वारे के फर्नीचर को जलाने के दो दिन पश्चात बुधवार को गुरु तेग बहादुर चौक के पास कुछ निहंग सिंहों ने सिगरेट और तंबाकू के खोकों में तोड़फोड़ की और उसमें रखे सामान को आग लगा दी। उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ का अध्यक्ष है, ने दो दिन पहले शस्त्र मार्च के दौरान मॉडल टाउन गुरुद्वारे में घुसकर गुरुद्वारे में रखी कुर्सियों और सोफा को आग लगा दी थी, जिसके बाद से ही शहर में दहशत का माहौल था। पुलिस ने अभी तक पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में युवक को नंगा करके सारे बाजार घुमाया, 7 युवक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

सूत्रों के अनुसार उसने सिगरेट और तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों को धमकी दी कि वे ऐसा दोबारा न करें अन्यथा परिणाम अच्छा नहीं होगा। आरोपी ने उनसे कहा कि वे सभी इस धंधे को छोड़ दें और कोई नई नौकरी ढूंढ लें। इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि यह काम कुछ शरारती तत्वों ने किया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कांता प्रसाद ने कहा कि उसका परिवार इसी खोखे से चलता है। इस घटना में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना 6 की पुलिस को मौके पर बुलाया और घटना की जानकारी दी। वहीं थाना प्रभारी टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लेने में जुट गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के बयान ले लिए गए हैं। पीड़ितों ने बताया उनका 30 से 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

सामान जलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

सिगरेट और तंबाकू के खोकों में तोड़फोड़ कर उसका सामान जलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार निवासी पीड़ित दुकानदार प्रदीप कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान निहंग सतनाम सिंह निवासी गांव चब्बा जिला तरनतारन, रणजीत सिंह निवासी लांबड़ा जालंधर, अजमेर सिंह और महकदीप सिंह निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है। पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक उसके खोके पर आए और दुकान से सारा सामान बाहर निकाल कर आग के हवाले कर दिया तथा किरपान से दुकान में तोड़फोड़ भी की। इसके अलावा उन युवकों ने दो अन्य खोकों पर भी तोड़फोड़ की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।