हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रवासी मजदूर काबू

Jalandhar News
Jalandhar News: हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रवासी मजदूर काबू

पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच हुआ था झगड़ा | Jalandhar News

  • पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए

आदमपुर/जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Adampur News: पंजाब में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को आदमपुर में हुई हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में आरोपी प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। Jalandhar News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपी की पहचान झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा के बोकटौली केबरा निवासी दामू चंपिया के पुत्र रामराय चंपिया के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2024 की रात को ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी 60 वर्षीय प्रवासी मजदूर आनंद गुरिया की महदीपुर गांव की एक हवेली में हत्या कर दी गयी थी। सूचना मिलने के बाद आदमपुर के थाना प्रभारी रविंदरपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। Jalandhar News

प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीड़ित और आरोपी, जिसकी पहचान झारखंड के बोकटौली निवासी रामराय चंपिया के रूप में हुई है, ने उस शाम साथ में शराब पी थी। पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित पर लोहे की छेनी से जानलेवा हमला कर दिया। Jalandhar News

थाना आदमपुर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत 16 दिसंबर, 2024 को एफआईआर दर्ज की गयी। जांच के दौरान, पुलिस ने 16 दिसंबर, 2024 को रामराय चंपिया को गिरफ्तार किया, उसके खुलासे के आधार पर, हत्या का हथियार (लोहे की छेनी) और अन्य सबूत बरामद किए गये। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा और मामले के अतिरिक्त विवरणों को उजागर करने के लिये आगे की जांच के लिये पुलिस रिमांड मांगा जायेगा। खख ने दोहराया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस न्याय को तेजी से देने और सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने मामले को सुलझाने में समय पर कार्रवाई के लिये आदमपुर पुलिस टीम की सराहना की।

यह भी पढ़ें:– बार चुनाव: अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए दाखिल हुए 28 नामांकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here