जालंधर: पादरी अंकुर नरूला के घर रेड, घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात

जालंधर। ईसाई समुदाय के नेता और खुरला किंगरा चर्च (Income Raid in Jalandhar) के पादरी अंकुर नरूला के घर और अन्य जगहों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। केंद्रीय बलों के साथ टीम मंगलवार सुबह उनके घर पहुंची। मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आईटी टीम ने घर के अंदर लोगों को हिरासत में लिया है। किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है।

क्या है मामला | Income Raid in Jalandhar

साथ ही बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले आयकर विभाग की टीम ने पुजारी के घर और परिसर में छापेमारी की थी। फिर दो दिन की लगातार कार्रवाई के बाद पादरी को प्रश्नावली देकर उसका जवाब मांगा गया। पिछली छापेमारी में सामने आया था कि पादरी विदेश में निवेश कर रहे हैं। पादरी स्विट्जरलैंड में एक चर्च बना रहा है। भारत से पैसा वहां भेजा गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।