जालंधर में 594523 मीट्रिक टन धान की आमद, किसानों को 1267 करोड़ का भुगतान

Jalandhar News
Jalandhar News: जालंधर में 594523 मीट्रिक टन धान की आमद, किसानों को 1267 करोड़ का भुगतान

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में जालंधर के जिला उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल ने रविवार को धान की चल रही खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए कहा कि दो नवंबर तक जिले के किसानों को खरीदी गई फसल का 1267 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। डा.अग्रवाल ने बताया कि शनिवार तक जिले की मंडियों में 594523 टन धान की आमद हुई, जिसमें से 588235 टन फसल विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से चलाने के लिए प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ रहा है और खरीद के साथ-साथ लिफ्टिंग में भी तेजी लाई गई है जिसमें अब तक 214104 टन धान की खरीद की जा चुकी है। Jalandhar News

उपायुक्त ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में धान की निर्बाध खरीद, समय पर भुगतान और एक साथ लिफ्टिंग के संबंध में जारी निदेर्शों का पालन करते हुए संबंधित अधिकारी लगातार खरीद प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खरीद के बाद धान की लिफ्टिंग एक साथ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है और आने वाले दिनों में फसल की लिफ्टिंग में और अधिक तेजी लाई जाएगी। Jalandhar News

उन्होंने खरीद प्रबंधों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को खरीद, लिफ्टिंग, भुगतान के संबंध में जारी दिशा-निदेर्शों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा ताकि धान खरीद सीजन को उचित ढंग से चलाया जा सके।

यह भी पढ़ें:– Share Market: वैश्विक रुख का बाजार पर रहेगा असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here