‘ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में डेरा श्रद्धालुओं ने गाया गुरुयश
जाखल (तरसेम सिंह)। भूना रोड पर बने ब्लॉक नामचर्चा घर में एक ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में साध-संगत को मौके पर पहुंची हरियाणा 45 मेंबर बहनों ने मानवता भलाई कार्यों के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक-15 मेम्बर राजेंद्र बारू व देवेंद्र कक्कड़ इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का संचालन ब्लॉक भंगीदास अरतीस कुमार ने किया। उन्होंने सुबह 10 बजे विनती का भजन बुलवाकर नामचर्चा की शुरूआत करवाई उसके पश्चात कविराजों ने भजन बोलकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। 45 मेंबर बहनों ने सच्ची शिक्षा (Sachi Shiksha) पत्रिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने कहा सच्ची शिक्षा (Sachi Shiksha) एक ऐसी पत्रिका है जिसको पढ़ कर अनेक लोगों की जिंदगी में बदलाव आया। वहीं इस अवसर पर सच्ची शिक्षा के विजेता पाठकों को इनाम वितरित किए गए। नामचर्चा में सभी गांवों के भंगीदास, बुजुर्ग समिति सेवादार, नौजवान समिति सेवादार, सुजान बहनें, 15 मेंबरों के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।
जरूरतमंद के इलाज में डेरा श्रद्धालु बने मद्दगार
जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल के अन्तर्गत पड़ते गांव जाखल के नामचर्चा घर के पास तलवाड़ा बाजीगर बस्ती से एक जरूरतमंद परिवार के सदस्य की बाईपास सर्जरी होनी है। जिसका इलाज चल रहा है। लेकिन परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी।
जिसको देखते हुए साध-संगत ने आपसी सहयोग से उसका इलाज करवाने के लिए 11000 रुपए की आर्थिक सहायता की। जानकारी देते हुए डेरा सच्चा के ब्लॉक जाखल जिम्मेदार भाई राजेंद्र कुमार बारू, देवेंद्र कक्कड़, प्रेमी चंद सिंह इंसान, हंसराज इंसान इत्यादि ने संयुक्त रूप से बताया कि बाजीगर बस्ती तलवाड़ा के छ्नकु पुत्र लालू राम का दूर दूर के अस्पतालों में इलाज करवा रहा है।
लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होता देख डेरा सच्चा सौदा साध संगत मदद के लिए आगे आए। और संगत ने आपस में सहयोग से 11 हजार की राशि एकत्रित कर उपरोक्त मरीज हेतू दिल का बाई पास का आपरेशन के लिए परिवार जनों को सौंपी। इसके लिए उन्होंने समस्त साध संगत का दिल से शुक्रिया अदा किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।