जाखल: शहर के विकास कार्यों पर लगी ब्रेक

development works of the city sachkahoon

नगर पालिका जाखल में ना बनी गलियां ना लगी स्ट्रीट लाइटें

  • करोड़ों रुपए के बजट से बनने वाले निर्माणाधीन कार्य अधर में लटके

सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। जाखल नगर पालिका का गठन हुए 3 साल का समय हो चुका है, लेकिन अभी भी शहर के विकास कार्यों(Development Works Of The City) पर ब्रेक लगे हुए हैं। नगरपालिका गठन होने के बाद एक भी विकास कार्य सिरे नहीं चढ़ा है। यही नहीं जो काम शुरू हुए थे वह भी अभी तक अधर में ही लटक रहे हैं। लिहाजा शहर में विकास कार्य न होने व समस्याओं का निदान न होने के चलते लोगों का नगरपालिका के प्रति मोहभंग होता जा रहा है। अधिकारियों की माने तो फंड की कमी के कारण ही विकास कार्यों में गति नहीं मिल रही है। जबकि लोगों का कहना है कि विकास कार्यों के नए होने का कारण अधिकारियों की अनदेखी है। टोहाना एवं भूना क्षेत्र में फंड की कोई भी कमी नहीं है। जहां पर विकास कार्य तेजी से निरंतर चल रहे हैं।

development works of the city sachkahoon

जाखल मंडी की नगरपालिका का दर्जा 2017 में मिला था जिसके बाद 2018 में नगर पालिका कमेटी के लिए चुनाव हुए थे वही 2 फरवरी 2019 को कमेटी का प्रधान पद चुनते हुए प्रथम बैठक हुई थी। लेकिन तब से लेकर अब तक विकास कार्यों को लेकर शहर में घोर अनदेखी हो रही है। बात चाहे शहर में गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य की हो, पार्क का नवीनीकरण कार्य की हो या फिर शहर का कूड़ा प्रबंधन के लिए जगह का प्रबंध करना हो कोई भी विकास कार्य(Development Works Of The City) अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। शहर में आवारा पशुओं की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जरा-सी बरसात में शहर जलमग्न हो जाता है। ऐसे में लोगों का नगर पालिका प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।

ये कार्य लटके अधर में

  • ताऊ देवी लाल पार्क के नवीनीकरण का कार्य 2 साल से अधर में लटक रहा।
  • सीएम अनाउंसमेंट के अंतर्गत बनने वाली गलियों सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया।
  • अटल बिहारी मल्टीपर्पज कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य अधर में लटक रहा।
  • जाखल मंडी बाजार को गांव को से जोड़ने वाला रेलवे अंडर ब्रिज अधर में लटक रहा।
  • शहर में कूड़ा प्रबंधन के लिए जगह का प्रबंध नहीं हो पाया।
  • जाखल के वार्ड नंबर 10 एवं 11 में सीवरेज व्यवस्था अस्त-व्यस्त।
  • जाखल गांव से शहर में शामिल हुए नायक बस्ती दुर्गा कॉलोनी को शहर से नहीं जोड़ा जा सका।
  • शहर की प्रॉपर्टी आईडी का कार्य डेढ़ साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया।
  • शहर के बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को दूर नहीं कर पाए।
  • शहर में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सही ढंग से नहीं शुरू कर पाए।

लोगों ने जताई नाराजगी

जाखल मंडी वासियों में किरण शर्मा, ओम प्रकाश सिंगला, सुरेश गर्ग पप्पू, सुरेश बंसल, विनोद जिंदल, डॉ. राजेश शर्मा, गोल्डी नायक सहित अन्य मंडी वासियों का कहना है कि पिछले 3 साल से नगर पालिका क्षेत्र में एक भी विकास कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है। शहर के लोगों को एक अच्छा माहौल मिलना तो दूर यहां की मूलभूत समस्याएं(Development Works Of The City) भी दूर नहीं हो पा रही हैं। न तो गंदगी के निपटान के लिए कूड़ा गिराने की जगह का प्रबंध हो पाया है और न ही जाखल मंडी में आवारा पशुओं की ही समस्या का समाधान हो पाया है। लोगों का कहना है कि शहर में होने वाले तमाम विकास कार्य बंद पड़े हैं।

पार्षदों ने भी लगाया अनदेखी का आरोप

शहर के वार्ड 3 से पार्षद मोनिका गोयल, अनिल कुमार गोयल, वार्ड नंबर 8 से पार्षद बिक्रमजीत सिंह, वार्ड नंबर 9 के पार्षद विक्रम सैनी, 10 के पार्षद विकास कामरा ने कहा की गलियों व सड़कों का इतना बुरा हाल हो चुका है कि यहां से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। सीवरेज प्रणाली डालने के कारण उखाड़ी गलियों सड़कों का कोई भी सुध नहीं ली जा रही है। कोई भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालांकि इस बारे में जिला प्रशासन तक वह लिखकर भेज चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। पार्षदों ने बताया कि शहर में विकास कार्य बंद पड़े हैं, जो विकास कार्य पहले शुरू हुए थे वह भी अधर में लटक रहे हैं।

फंड की कमी के कारण प्रभावित हो रहे हैं विकास कार्य

मल्टीपर्पज बिल्डिंग का निर्माण फंड की कमी के कारण नहीं हो रहा है, जो गलियां व सड़कें उखाड़ी हैं, वो सीवरेज प्रणाली डाले जाने के कारण ही नहीं बनाई जा रही हैं। कूड़ा प्रबंधन के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। सीएम अनाउंसमेंट के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों के लिए जल्द ही टेंडर लगा दिए जाएंगे।

सौरभ जैन, सचिव, नगर पालिका जाखल

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।