जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। गांव चांदपुरा निवासी चिमन सिंह इन्सां और अमरीक सिंह इन्सां की माता सीतो इन्सां पत्नी जंगीर इन्सां पिछले दिनों मालिक के चरणों में ओड निभा गई थी। अंतिम अरदास के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान क्षेत्र की साध-संगत के अलावा साथ लगते पंजाब राज्य से उसके रिश्तेदारों व अनेक गणमान्य लोगोंं ने माता जी को श्रद्धा के फुल अर्पित किए। वहीं उनकी आत्मिक शांति के लिए 10 मिनट का सिमरन भी किया गया। Jakhal News
जानकारी देते हुए ब्लॉक 15 मेंबर मंजीत सिंह इन्सां ने बताया कि गांव चांदपुरा निवासी सचखंड वासी जंगीर सिंह की धर्मपत्नी माता सीतो इन्सां पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थी और पिछले दिनों परिवार को सदा-सदा के लिए छोड़ कर मालिक के चरणों में सच्चखण्ड जा विराजी। सीतो इन्सां की अंतिम अरदास के मौके पर गांव के एम एस जी डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र में नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें पवित्र ग्रंथ पढ़कर सुनाने उपरांत मेजर सिंह चांदपुरा ने सीतो इन्सां के जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाजसेवी काला ग्रेवाल, सत्तू हरि, डॉ. बलविंद्र, पुत्र चिमन सिंह इन्सां, अमरीक इन्सां, पौत्र नैब सिंह, शिंदा सिंह, संदीप सिंह, गुरप्यार सिंह, गुरप्रीत फौजी, अमृत इन्सां, निक्का, गांधी, भांजा सतनाम सिंह, भाई तेलु राम, टेक राज, अमरीक सिंह, नंबरदार नायब सिंह, लाभ सिंह, चरणदास खोखर, गांव के 15 मेंबर कुलदीप ग्रेवाल, अमृत इन्सां, बाजा राम इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार व गणमान्य लोग मौजूद रहे। Jakhal News
Budharwali: सच कहूँ व सच्ची शिक्षा प्रसार में अव्वल आए ब्लाक ट्राफियां पाकर खिलखिला उठे!