3 महीने बाद वित्त मंत्रालय में जेटली की वापसी

Jaitley's return

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गुर्दा प्रत्यारोपण के कारण तीन महीने के अंतराल के बाद वीरवार को फिर वित्त और कंपनी मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाला। (Jaitley’s return)

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर जेटली को फिर वित्त और कंपनी मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था। जेटली मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के दिन संसद आये थे।

गौरतलब है कि जेटली का गत मई में गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

गुर्दा संबंधित समस्याओं के कारण जेटली ने अप्रैल की शुरूआत में ही मंत्रालय आना छोड़ दिया था और घर से ही काम कर रहे थे। पांच अप्रैल को उन्होंने ट्वीट करके अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद 14 मई को उनका गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया। उनकी अस्वस्थता के दौरान पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें