राहुल कभी मोदी की छवि को नहीं मिटा पाएंगे, यह वंशवादी का दिन में सपना देखने जैसा: जेटली

Arun Jaitley

जेटली ने ब्लॉग में लिखा- मोदी देश के 70% लोगों की
पसंद, कांग्रेस सालों से भ्रष्टाचार में डूबी

  • ‘आप (राहुल गांधी) उस आदमी की छवि को कैसे मिटा सकते हैं, जो आज ख्याति के शीर्ष पर’
  • कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वह मोदी की छवि को मिटा देंगे

नई दिल्ली (एजेंसी)

 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि राहुल गांधी कभी नरेंद्र मोदी की ईमानदार छवि को नहीं मिटा पाएंगे। यह एक वंशवादी के द्वारा के दिन में सपने देखने जैसा है। देश के 70% लोग मोदी को चाहते हैं। वहीं, राहुल गांधी को 20% लोग भी पसंद नहीं करते हैं। कांग्रेस का परिवार सालों से भ्रष्टाचार में डूबा रहा है। एक वंशवादी का प्रोपेगैंडा कहीं कांग्रेस पर ही भारी न पड़ जाए।

जेटली ने ब्लॉग में लिखा- ”गांधी परिवार के अंदर शुरुआत से ही यह भावना रही है कि वे राज करने के लिए ही पैदा हुए। 2014 का चुनाव उनके लिए बड़ा सदमा था और राहुल गांधी का मोदी से बदला लेने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। कहीं यह कांग्रेस के खिलाफ ही बदला साबित न हो जाए। गुरुवार को राहुल ने कहा था कि वे मोदी की छवि को मिटा देंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि आप उस आदमी की छवि को कैसे मिटा सकते हैं, जो आज ख्याति के शीर्ष पर और ईमानदार है। यह किसी वंशवादी का दिन में सपना देखने जैसा लगता है।”

वंशवादी खुद की योग्यता तय करता है

जेटली ने कहा है कि वंशवादी अपने विवेक से अपनी योग्यता तय करते हैं और खुद की छवि बना लेते हैं। अपने लिए खुद अहंकारवादी राय बनाते हैं। हमेशा ऐसे लोगों को साथ रखते हैं, जो बस उन्हें सुनें। अहंकार में आकर राहुल ने चार महीने पहले कह दिया कि मोदी वाराणसी से चुनाव हार रहे हैं और भाजपा की सीटें कम हो जाएंगी।

कहीं ये कांग्रेस पर ही न पड़ जाए भारी

जेटली के मुताबिक, राहुल गांधी का व्यवहार ठीक वैसा ही है जैसा कांग्रेस का हमेशा से रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का वे कुछ बिगाड़ तो नहीं पाएंगे, लेकिन कहीं उनका यह व्यवहार कांग्रेस के लिए ही भारी न पड़ जाए।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।