चुरू में भयंकर सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Abohar News
Abohar News: कोबरा तार से टकराई बाईक, पति-पत्नी घायल

कार एवं टैंकर की टक्कर में चार लोगों की मौत

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में चुरु जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में कार एवं टैंकर की टक्कर में आज सुबह चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जोधपुर के ये लोग सालासर बालाजी के दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे कि क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर बोबासर पुलिया के पास सामने से आ रहा टैंकर उनकी कार से टकरा गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में रविदास, वासुदेव, अमित एवं संजय कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों वाहनों को मौके से हटवाकर इससे कुछ देर के लिए बाधित हुए यातायात को सुचारू कराया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया हादसे पर दुख व्यक्त

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि सुजानगढ़ क्षेत्र में हुई इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। श्री गहलोत ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।