Indian Railways: जयपुर रेल मंडल ने की कबाड़ से करोड़ों की कमाई!

Indian Railways

जयपुर रेल मंडल ने कबाड़ (स्क्रैप) बेचकर 6.60 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया

Indian Railways: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर रेल मंडल (Jaipur Railway Division) द्वारा रेल परिसरों में अनुपयोगी तथा व्यर्थ पड़े कबाड़ (स्क्रैप) के निस्तारण करने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिससे इनके हटने से सुरक्षा में वृद्धि होने के साथ-साथ परिसरों में स्वच्छता को भी सुनिश्चित किया जा सके। कबाड़ निस्तारण के लिए भंडार विभाग द्वारा मिशन जीरो स्क्रैप अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों,रेलखंड, डिपो,वर्कशॉप,शेड तथा रेलवे परिसर को कबाड़ मुक्त करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार मीना के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास पुरवार के दिशा निर्देशन में मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल से अगस्त 2024 में अनुपयोगी तथा व्यर्थ पड़े कबाड़ स्क्रैप को बेचकर 6.60 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि भंडार विभाग द्वारा स्टेशनों,रेल परिसर फील्ड यूनिट्स से पुराने कबाड़ को हटाने तथा बेचने के लिए अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है।

स्क्रैप के हटने से सुरक्षा तथा रेलवे परिसरों के स्वच्छता में हुई वृद्धि

भंडार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह अप्रैल से अगस्त में जयपुर रेल मंडल से 1604 मीट्रिक टन कबाड़ स्क्रैप का निस्तारण किया गया जिससे मंडल को 06.60 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। रेलवे द्वारा स्क्रैप में अनुपयोगी रेल,रेल पथ सामग्री,अनुपयोगी वैगन,कोच और लोहे के स्क्रैप सम्मिलित है। रेलवे द्वारा आईआरपीएस पोर्टल की नीलामी के माध्यम से स्क्रैप की बिक्री होने से होने वाली आय का उपयोग बुनियादी ढांचे के विकास में जाता है। रेलवे के इन प्रयासों से जहां रेलवे परिसर की स्वच्छता में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी और रेलवे की सुरक्षा में भी वृद्धि हुई है। Indian Railways

Gold Price Today: सोना गिरा, जानें आज की सोने की कीमतें!