Jaipur Police-Public Volleyball League: जयपुर पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग के द्वितीय चरण के मैचों का शुभारंभ

Jaipur News
Jaipur Police-Public Volleyball League: जयपुर पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग के द्वितीय चरण के मैचों का शुभारंभ

Jaipur Police-Public Volleyball League: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। जयपुर पुलिस की अभिनव पहल पुलिस व आम जनता के बीच दूरियों को खत्म कर आमजन के बीच मेल मिलाप बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई उत्तर जिले की वॉलीबॉल लीग के द्वितीय चरण के मैचों का शुभारंभ शनिवार को खंडेलवाल स्कूल ग्राउंड हीदाकीमोरी रामगंज में जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने किया। Jaipur News

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर को अपराध एवं भय मुक्त बनाने में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है।साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन का पुलिस से अधिक से अधिक जुड़ाव शहर में कानून एवं शांति बनाने रखने में बहुत ही कारगर एवं उपयोगी है। इसी दिशा में जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर दुर्ग सिंह ने बताया कि वॉलीबॉल लीग द्वितीय चरण (सर्किल स्तर) के मैचों में पुलिस एवं आमजन (पब्लिक) से संयुक्त खिलाड़ियों की टीमें बनायी गई। सर्किल स्तर के खेले गए मैचों में नाहरगढ़, विद्याधर नगर,ब्रह्मपुरी,गलता गेट एवं शास्त्री नगर की टीमें विजेता रही।

लीग के मैचों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय रामेश्वर सिंह चौधरी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन योगेश दाधीच एवं उत्तर जिले के आला पुलिस अधिकारी सहित थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों ,पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखियों के साथ साथ आमजन ने खासा उत्साह के साथ भाग लिया। Jaipur News

Haryana News: हरियाणा सरसा के गांव पन्नीवाला मोटा की एकमात्र ऐसी खिलाड़ी, जो लेगी 39वीं युवा राष्ट्री…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here