जयपुर: चार लाख की रिश्वत लेता अधिकारी गिरफ्तार

Bribe News
सांकेतिक फोटो

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जालोर जिले में भीनमाल नगरपालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य एवं कनिष्ठ सहायक जगदीश जाट को एक मामले में चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके आवासी भूख्ण्ड का पट्टा जारी करने की एवज में आचार्य द्वारा 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। बाद में पांच लाख रुपए देना तय हुआ है।

यह भी पढ़ें:– डूबते श्रीलंकाई मछुआरों को समुंंद्र में ऐसे बचाया भारतीय जवानों ने…

इस पर एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा तथा एसीबी जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज उनकी टीम ने अधिशासी अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक को पारिवादी से चार लाख रुपए (50 हजार रुपए नकद एवं साढ़े तीन लाख रुपए की डमी करेंसी) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।