यूनियन के सचिव रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू की | Jaipur airport staff
जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवाईअड्डे के कर्मचारियों (Jaipur airport staff) ने निजीकरण के विरोध में आज यहां भूख हड़ताल शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट आॅथोरिटी एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर यूनियन के सचिव रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू की।
कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में तीन दिन तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। इस अवसर पर सिंह ने बताया कि जयपुर सहित देश के छह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा रहा है जो एयरपोर्ट कर्मचारियों के लिए तो परेशानी वाला कदम है ही इसके साथ ही एयरपोर्ट के निजी कंपनी के हाथों में जाने से यात्रियों को मुहैया होने वाली हर सुविधा भी महंगी हो जाने से उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर काम कर रहा हर कर्मचारी अपना काम करने में सक्षम हैं, ऐसा क्या कारण हैं कि एयरपोर्ट का निजीकरण किया जा रहा हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।