Biparjoy Cyclone : कलक्टर ने की आमजन से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील
जयपुर। आगामी 17 एवं 18 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone news) की संभावना को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने आमजन से संभावित तूफान से सतर्क एवं सुरक्षित रहने के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर- 0141-2204475, 0141-2204476 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना देने की अपील की है। (Biparjoy Cyclone)
यह भी पढ़ें:–Cyclone Biparjoy Update: ‘महाप्रलय’ के संकेत, बिपरजॉय के विनाशकारी तांड़व के 10 बड़े अपडेट
उन्होंने कहा कि (Biparjoy Cyclone) प्राकृतिक आपदा की घड़ी में आमजन प्रशासन का सहयोग करें। तेज हवा एवं मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर ही रहें। इस दौरान पेड़ों के नीचे अथवा कच्ची दीवार के सहारे ना खड़े होवें। बिजली के खंबों के नीचे या पास वाहर खड़ा ना करें। टीन शेड वाले घरों दरवाजे एवं खिड़कियां बंद रखें। बड़े हॉर्डिंग्स, विद्युत खंबों तारों व ट्रांसफॉर्म्स से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। पानी के तेज बहाव में वाहन ना उतारें। पशुओं को भी आपदा से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार चक्रवात से उत्पन्न आपदा के दौरान प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर शरण लेवें। Jaipur News