लीवर समस्या से जूझ रहे बुजुर्ग को प्लैटलेट्स डोनेट कर बचाई जान

Platelets donate

मानवता की मद्द के लिए 13 बार रक्तदान कर चुके हैं जयपाल इन्सां (humanity )

सच कहूँ/अनिल कक्कड़  चंडीगढ़। स्थानीय निवासी जयपाल इन्सां ने (humanity) प्लैटलेट्स डोनेट कर 68 वर्षीय बुजुर्ग के इलाज में मद्द की जयपाल इन्सां ने 13वीं बार प्लैटलेट्स डोनेट कर जरूरतमंद मरीजों के इलाज में मदद की है। बता दें कि चंडीगढ़ के रहने वाले 35 वर्षीय जयपाल इन्सां डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हैं तथा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जानकारी के अनुसार जयपाल इन्सां ने जालंधर निवासी 68 वर्षीय अशोक कुमार के लिए रक्तदान (प्लेटलैट्स) कर उनके इलाज में मदद की। अशोक लीवर की बीमारी से ग्रस्त हैं और उनका आॅप्रेशन किया जाना था।

पांच दिन बाद उन्हें किसी ने बताया कि आप चंडीगढ़ के डेरा प्रेमियों से संपर्क करें आपको रक्त मिल जाएगा

डॉक्टरों ने जब उन्हें प्लेटलैट्स मुहैया करने के लिए कहा तो अशोक कुमार के परिजनों ने प्लैटलैट्स के लिए खूब दौड़-धूप की लेकिन वे उसका बंदोबस्त करने में कामयाब नहीं हुए। वहीं पांच दिन बाद उन्हें किसी ने बताया कि आप चंडीगढ़ के डेरा प्रेमियों से संपर्क करें आपको रक्त मिल जाएगा। जिसके बाद अशोक के परिजनों ने स्थानीय डेरा प्रेमियों से संपर्क किया तो तुरंत प्रेमी जयपाल इन्सां प्लेटलैट्स देने अस्पताल पहुंच गए। मरीज अशोक कुमार के परिजनों ने जयपाल इन्सां का धन्यवाद करते हुए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी का भी धन्यवाद जताया और कहा कि धन्य हैं ऐसे गुरू जिनके शिष्य बिना स्वार्थ के केवल इंसानियत के लिए जीते हैं।

जरूरतमंद मरीज को दो यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया

चंडीगढ़ में इलाज करवाने आए मरीज को डेरा अनुयायियों ने दो यूनिट रक्त मुहैया करवाया। बता दें कि  होशियारपुर पंजाब से चंडीगढ़ इलाज करवाने आए 30 वर्षीय सुखदेव सिंह को इलाज के लिए रक्त की आवश्यकता थी, जिस पर उसके परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों से संपर्क साधा। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार प्रेमी राजेश इन्सां ने सुखदेव सिंह के इलाज के लिए तुरंत दो यूनिट रक्त की उपलब्धता करवा कर दी, जिससे सुखदेव के परिजनों ने प्रेमी राजेश इन्सां का तह दिल से धन्यवाद किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।