जेल मंत्री ने किया जींद जेल का औचक निरीक्षण, जेल अधीक्षक नदारद

Jind News
Jind News: जेल मंत्री ने किया जींद जेल का औचक निरीक्षण, जेल अधीक्षक नदारद

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने फरार कैदी मामले में ली जानकारी | Jind News

  • किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

जींद (सच कहूँ/राहुल)। Jind News: सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जींद जेल का औचक निरीक्षण करते हुए हवालातियों व कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने फरार कैदी मामले की जानकारी लेते हुए कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए जेल अधीक्षक का जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा है। Jind News

रविवार को नारनौंद में सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई एडवोकेट देवेन्द्र गौतम के निधन पर शोक व्यक्त कर गोहाना लौट रहे जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जिला जेल, जींद एक औचक निरीक्षण किया। जेल में पहुंचे जेल मंत्री ने अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। उन्होंने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जेल अधीक्षक दीपक कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इसके बाद उप जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार से जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने हवालातियों व बन्दियों की मूलभूत सुविधाओं और उनके खान-पान को लेकर जानकारी ली। Jind News

उन्होंने स्पष्ट किया कि हवालातियों व कैदियों को नियमित तौर रचनात्मक गतिविधियों में शामिल किया जाए, ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सके। इसके बाद जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जेल परिसर का दौरा करते हुए फरार हुए कैदी मामले में भी अपडेट जानकारी ली। जेल अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक मुख्य प्रहरी, एक प्रहरी को सस्पेंड किया जा चुका है। डॉ अरविंद शर्मा ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई और जेल अधिकारियों को सख्ती के साथ कहा कि भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था के मामले में कोई लापरवाही बरती गई तो अधिकारी, कर्मचारी कड़ी व अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। Jind News

यह भी पढ़ें:– थाना सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर लुटेरा राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार