आंध्र को विशेष दर्जा सहित विभिन्न मुद्दों पर की बात
- प्रधानमंत्री ने दिया हर संभव मदद देने का भरोसा
नई दिल्ली (एजेंसी)। आन्ध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री मनोनीत जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया। रेड्डी के साथ उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, राज्य पुनर्गठन अधिनियम के क्रियान्वयन, पोलावरम परियोजना, कड़पा इस्पात संयंत्र, पिछड़े जिलों, दुगराजपटनम बंदरगाह, विशाखापतनम और विजयवाड़ा में मेट्रो परियोजनाओं के लिए राशि देने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य के लंबित बिलों के लिए 30 हजार करोड़ रूपये की राशि जारी करने के साथ-साथ राज्य के अन्य वित्त संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से बात की। पीएम मोदी ने रेड्डी को केन्द्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब है कि रेड्डी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 151 सीटें जीती हैं जबकि निवर्तमान मुख्यमंत्री एम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा को केवल 23 सीट मिली। वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भी राज्य में 22 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।