पर्यटन मंत्री समेत सभी ने 1857 के लड़ाई के शहीदों को दी श्रद्धांजलि | Firozabad News
- धार्मिक लोगों के सत्ता में रहने से ही होगी सनातन धर्म की रक्षा – शकराचार्य
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: बुधवार लभौआ स्थित ऐतिहासिक चंद्रवंशी राज्य लभौआ स्टेट में लभौआ राज परिवार द्वारा आयोजित आजादी के प्रथम युद्ध 1857 में शहीद हुए लभौआ के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु जादौन राजपूत महासम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश के अलग अलग हिस्से से जादौन, राजपूत व राजघरानो के राजा, उनके परिजन आए। इस मौके पर प्रदेश सरकार के पर्यटन संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिह ने कहा कि राणा सांगा ने देश को बचाने के लिए अपना जीवन अर्पण कर दिया। Firozabad News
देश के लिए लड़ते हुए 80 जख्म खाने के बाद भी वो आक्रांताओं से लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि लभौआ राज घरानों की पवित्र भूमि है। जहां 1857 की क्रांति में सैकड़ो लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी, आज उनको नमन किया गया है। महासम्मेलन में समाज कल्याण के निमित्त पूज्यासती मां मथुरा देवी की पुण्य स्मृति में मोबाइल क्लीनिक (चलित चिकित्सालय) एवं अन्य क्षेत्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि अनंत श्रीविभूषित द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के द्वारा हुआ। Firozabad News
सम्मेलन में द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज शंकराचार्य ने कहा कि धार्मिक लोग यदि सत्ता में बैठेंगे तभी धर्म की रक्षा हो सकती है, क्योंकि आज लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं तथा विदेशी संस्कृति उन पर हावी होती जा रही है। अपनी संस्कृति की पहचान कायम रखने के लिए अपने बच्चों को भी इसके बारे में जानकारी देते रहने की जरूरत है। कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार देवेंद्र सिह झाला ने कहा ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रताप सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कथावाचक शरद कृष्ण ने किया।
इस दौरान करौली (राजस्थान) से राजा कृष्णचन्द्र पाल सिंह, पूर्व मंत्री रानी रीना सिंह, देवेंद्र सिंह , प्रीति झाला, अर्चना झाला, शिवगढ़ स्टेट के नरेश राजा राकेश सिंह, आगरा के भदावर स्टेट के राजा पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, चूड़ा स्टेट के राजा कृष्ण कुमार सिंह, अखिल भारतीय गुजरात क्षत्रिय संघ के डॉ जयेंद्र सिंह, पी टी जड़ेजा, ठाकुर रघुराज सिंह, कुमार डेयरी के एमडी अश्विनी कुमार सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सिरसागंज राघवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, अंबरीश पाल सिंह अवागढ़, दीपक झाला, फाल्गुन सिंह झाला, पीतमपाल सिंह, हर्षवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Etawah News: इटावा शहर के करीब पहुँचा तेंदुआ, दहशत