ईडी के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडीज

Jacqueline Fernandez sachkahoon

अब एजेंसी ने सोमवार को बुलाया

मुम्बई (एजेंसी)। मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े एक मामले में प्रवर्तवन निदेशालय ने फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें सोमवार 18 अक्टूबर को दिल्ली दफ्तर में पेश होने को कहा है। जैकलीन को शनिवार को ईडी के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश होना था, हालांकि वो निजी कारणों की वजह से पेश नहीं हो सकीं। ईडी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के विरूद्ध चल रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन फर्नांडीज से सवाल जवाब करना चाहती है।

इस मामले में जैकलीन एक बार अगस्त में ईडी के सामने पेश हुई थीं और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। समझा जाता है कि अब ईडी जैकलीन का चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराना चाहती है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसी पैसे के लेन देन को समझना चाहती है जिसका कथित रूप से संबंध फर्नांडीज से है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।