सरसा। ‘जागो देश दे लोको-नशा जड़ तों पटणा, जागो दुनिया दे लोको नशा जड़ तों पटणा’ भजन ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। इस भजन को पूज्य गुरू जी ने बहुत मीनिंगफुल शब्दों के साथ संजोया है और इसका संगीत भी पूज्य गुरूजी ने ही दिया है साथ ही इसकी कांपोजिशन जो लोगों को सुनते सुनते आंखें बंद करने पर मजबूर कर देती है वो भी पूज्य गुरू जी ने ही दी है। वहीं आज के दौर की बात करे तो हमारे समाज में नशे की प्रवृति समाज के लिए घातक होती जा रही है। परिवारों में झगड़ों का मुख्य कारण नशा बन रहा है। किशोर नशे के आदी हो रहे हैं। जवानी की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते वे नशे में इतने डूब जाते हैं कि उनका जीवन सामान्य नहीं रहता। ऐसे में नशे के खिलाफ गुरूजी का यह गीत एक उम्मीद की किरण बन रहा है।
देश के विभिन्न राज्यों में लोग भजन सुनकर नशे का त्याग कर रहे हैं। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी ने 8 नवंबर को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के 131वां पावन अवतार दिवस पर यह भजन लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के साथ ही सॉन्ग यूट्यूब व इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। जैसे ही यह रूहानी भजन यूट्यूब पर अपलोड हुआ है तब से हर एक मोबाइल फोन में यह बज रहा है। भजन को सुनने वालों ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज के पार पहुंचा दिया है।
भजन से प्रेरित होकर लोग नशा छोड़ रहे है
इस भजन ने भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों में यह भजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस भजन की सबसे बड़ी बात यह है कि इस भजन से प्रेरित होकर लोग नशा छोड़ रहे है और राम नाम से जुड़ रहे हैं।
साध-संगत ही नहीं आम जन के दिल में समाया भजन
भजन की दीवानगी साध-संगत तक ही सीमित नहीं बल्कि आम जन भी इस भजन को खूब सुन रहे हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ही नहीं विदेशों में भी इस भजन को खूब सुना जा रहा है और फिल्हाल ये भजन ट्रेंडिंग में है।
गाड़ियों में लगातार बज रहा भजन
वहीं देश-विदेश में रहने वाले कई लोगों ने भजन पर कमेंट्स में कहा कि भजन इतना प्यारा लगा है कि वे लगातार अपनी गाड़ियों-घरों और दफ्तरों में इसे सुन रहे हैं और उनके बच्चे भी लगातार इसी भजन को सुन रहे हैं।
Saint Dr. MSG द्वारा गाया गया हुआ latest रूहानी भजन “जागो दुनिया दे लोको” अब “Jio Saavan, Wynk Music, Gaana और Spotify App” पर भी उपलब्ध है जी …..
भजन सुनने के लिए इन नीचे दिए Step को इस्तेमाल करें जी
play store / app store से “Jio Saavan,Wynk Music, Gaana and Spotify ” App डाउनलोड करें ।
अब Sign Up करके नया अकाउंट बनाए।
अब ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें , जो कि आपकी स्पॉट में खुलेगा , अब भजन को बार बार सुनें ।
भजन सुनने से पहले हार्ट के निशान को टच करना ना भूलें ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।