आईटीएफ ने 20 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट स्थगित किए

All Tournaments Postponed

लंदन (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण शनिवार को अपने सभी टूनार्मेंटों (All Tournaments Postponed)को 20 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया। आईटीएफ ने स्वास्थ्य, यात्रा और सुरक्षा विशेषज्ञों तथा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रशासन के साथ स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया।

आईटीएफ के फैसले में पुरुष और महिला वर्ल्ड टेनिस टूर, वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर, व्हीलचेयर टेनिस टूर, बीच टेनिस वर्ल्ड टूर और सीनियर टूर को स्थगित करना भी शामिल हैं। आईटीएफ ने कहा,‘स्थिति का आंकलन साप्ताहिक आधार पर होगा लेकिन आईटीएफ के कोई भी टूनार्मेंट 20 अप्रैल तक नहीं कराए(All Tournaments Postponed ) जाएंगे। हम अपने सभी साझेदार, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हमारे लिए खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।