चंडीगढ़ l पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिये आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक निगरानी टीमों ने 12.32 करोड़ रूपये की नकदी समेत 60.75 करोड़ रूपये(Cash Recovered in Punjab) कीमत की वस्तुएं बरामद की गई हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने आज बताया कि निगरानी टीमों ने लगभग तीन करोड़ रुपए कीमत की 10.33 लाख लीटर शराब, 44.57 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ और लगभग 12.32 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी ज़ब्त की है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1112 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के साथ गड़बड़ी की सम्भावना वाले 2406 लोगों शिनाखत भी की गई है जिनमें से 1322 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरु की जा चुकी है। शेष को भी जल्द काबू कर लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत अपनाध प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं में 244 व्यक्तियों को काबू किया गया है। ग़ैर ज़मानती वारंट के 2294 मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है जबकि 192 मामलों में यह जारी है। राज्यभर में 7699 नाके लगाऐ गए हैं।
डॉ. राजू के अनुसार निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार राज्य में अब तक कुल 3,90,275 लाइसैंसी हथियारों में से अब तक 3,63,907 हथियार जमा कराए जा चुके हैं। इनके अलावा 35 बिना लाइसेंस के हथियार ज़ब्त किये गए हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से 15,658 और निजी स्थानों से 7404 बैनर, पोस्टर और दीवारी इश्तिहार भी हटाए गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।