नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने अपने पशु परिवहन विभाग (एचसी/एटी) के 64 हेड कांस्टेबलों को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) के आधार पर पहली बार सहायक उप निरीक्षक के नव निर्मित पद पर पदोन्नत किया है। यह आईटीबीपी पशु परिवहन (एटी) के सबसे कठिन संवर्गों में से एक के इतिहास में बहुप्रतीक्षित और सबसे बड़ी पदोन्नति में से एक है। इस विभाग के जवान 3488 किलोमीटर लंबी पहाड़ी सीमाओं में कठिन इलाकों में दूरस्थ सीमा चौकियों पर तैनात है। एटी कैडर श्वानों के प्रशिक्षण में भी योगदान देता है। इसे देश में सबसे अच्छा प्रशिक्षण संस्थान माना जाता है। आई टी बी पी के पास दुर्गम सीमावर्ती क्षेत्रों में रसद आपूर्ति में सहायता के लिए टट्टू, खच्चर और याक हैं, जिनका प्रबंधन एटी कैडर के अधिकारियों द्वारा किया जाता है।
यह भी पढ़ें:– एनआईए ने पीएफआई के नेताओं-समर्थकों के ठिकानों पर छापेमारी की
क्या है मामला
डीपीसी के प्रमुख आई टी बी पी के पशु चिकित्सक कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी सुधाकर नटराजन थे। डीपीसी में दो अन्य सदस्य थे जिन्होंने पदोन्नति के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। आईटीबीपी के एटी कैडर में सहायक उप निरीक्षक के सभी 64 पदों पर पदोन्नति के मनोबल बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है। ये सभी 64 हेड कांस्टेबल अब अधीनस्थ अधिकारी (एसओ) बन जाएंगे। सभी ने आईटीबीपी में 25-30 साल की सेवा की है। गृह मंत्रालय ने गत जुलाई में एएसआई/एटी के पद के लिए भर्ती नियम अधिसूचित किए थे और डीपीसी ने यह सुनिश्चित किया है कि पदोन्नति बिना किसी देरी के लागू हो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।