श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के चंदनवाड़ी में मंगलवार को एक वाहन सड़क से फिसल कर नाले में गिर गया, जिससे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यहां बताया कि बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। इस बीच चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन नाले में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल जवानों को सेना के अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में कम से कम 35 सुरक्षाकर्मी सवार थे। ये लोग वार्षिक अमरनाथ यात्रा में अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद लौट रहे थे। नागरिक प्रशासन और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल के पास व्यापक बचाव अभियान शुरू किया है।
कश्मीर में हिंदू की गोली मारकर हत्या, एक घायल
उधर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने हिंदू समुदाय को निशाना बनाते हुए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके भाई को घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, आतंकियों ने सुनील कुमार और पिंटू कुमार को छोटिगम इलाके में स्थित एक सेब के बगीचे में गोली मार दी, जिसमें सुनील की मौत हो गई और पिंटू घायल हो गया। हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। पिछले पंद्रह घंटे में हिंदुओं पर किया गया यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार को बडगाम जिले के गोपालपुरा गांव में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक हिंदू व्यक्ति को घायल हो गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।