आज से उत्तर व दक्षिण हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में तूफान के साथ होगी बारिश

Weather Update
Weather Update: Weather Update: उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी बारिश के आसार

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। अरब सागर में उठे बिप्रजॉय चक्रवात (Cyclone Biparjoy) का असर गुजरात से होते हुए राजस्थान के बाद अब हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में भी पहुंच गया है। चक्रवाती हवाओं का असर उत्तर व दक्षिण हरियाणा में अधिक देखने को मिलेगा। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज तूफान आने की संभावना बनी हुई है। तूफान के साथ-साथ तेज बारिश के लिए भी झज्जर जिले के बहादुरगढ़, सांपला रोहतक, सोनीपत, करनाल व पानीपत जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Weather Update

इसके साथ साथ खरखौदा, गन्नौर, बापौली, समालखा, घरौंडा इसराना सफीदों व असंध में भी इस तूफान का असर गंभीर रूप से देखने को मिलेगा। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र से दोपहर बाद जारी हुए अपडेट मौसम बुलेटिन के अनुसार उत्तर व दक्षिण हरियाणा के इन शहरों में तेज गति की हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की गति तेज होने के कारण पेड़ व बिजली के खंभे गिरने की संभावना बनी रहेगी। की वजह से एक तरफ जहां सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं वही दृश्यता कम होने की वजह से रेलवे वे हवाई उड़ानों पर हुई इसका असर पड़ सकता है। Weather Update

अधिक अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी

इससे पहले भारत मौसम विभाग व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने विपरजॉय चक्रवात व एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 17 जून से ही मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई थी। इस दौरान प्रदेश में कहीं गई हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। लेकिन तेज हवा व बारिश नहीं हुई। हालांकि 17 जून से मौसम के बदलने से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज जारी है। Weather Update

लेकिन रात्रि का तापमान अभी भी 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दूसरी तरफ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग ने 20 जून तक लगभग पूरे हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश होगी।

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 20 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा अरब सागर में उठे विपरजॉय चक्रवात के आंशिक प्रभाव से आने वाली नमी वाली हवाओं के कारण 20 जून तक के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज़ हवा तथा गरज चमक के साथ हल्की बारिश आने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस दौरान राज्य के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। Weather Update

डॉक्टर मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार।

यह भी पढ़ें:– समाज में फैल रही बुराइयों को दूर कर स्वच्छ समाज का निर्माण करेंगे धर्मवीर कश्यप