प्रदेश सरकार ने स्थापित किया शिकायत कक्ष
-
45 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने और दवाइयों की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। विज ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मामलों में 45 लोगों को राज्य में अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन दिनों एम्बुलेंस संचालकों द्वारा कोरोना और अन्य मरीजों से मनमाने दाम वसूले जाने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे सरकार ने गम्भीरता से लिया है और इसमें शामिल लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है।
उन्होंने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी और एम्बुलेंस के लिए अधिक पैसे वसूलने के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, सरकारी कर्मचारियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्करों को सलाम करते हुये उम्मीद जताई कि इनकी सहायता से कोरोना के खिलाफ जंग अवश्य जीतेंगे। गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी के लिए कोरोना सियासत का मुद्दा बन गया है। हौंसला बढ़ाने के बजाय कांग्रेस हर रोज कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराने का प्रयास कर रही है। इससे न केवल मरीजों का बल्कि स्वास्थयकर्मियों का मनोबल भी गिरता है। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को लेकर सरकार शीघ्र ही निर्णय लेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।