पंजाब में फिर गूंजेगा: लाईट्स…कैमरा…एक्शन!

Shooting Permission

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। कोविड-19 और लॉकडाऊन के कारण लगभग चार महीनों से ठप पंजाब के फिल्म उद्योग में एक बार फिर लाईट्स… कैमरा… एक्शन… की गूंज सुनाई देगी, लेकिन फिल्म यूनिट को कोविड सुरक्षा प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करना होगा। पंजाब सरकार के यहां जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में फिल्मों और म्युजिक वीडियो की शूटिंग शुरू करने संबंधी तैयार दिशा-निदेर्शों को मंजूरी दे दी है।

दिशा-निदेर्शों के अनुसार फिल्म यूनिट के सदस्यों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं होगी। सभी सदस्यों की शूटिंग से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। लोकेशन पर साबुन व हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी व सभी सदस्यों को बार-बार हाथ धोते रहना होगा। कैमरा के सामने जिनका काम है (कलाकार) को छोड़कर सभी का मास्क पहने होना जरूरी होगा। कलाकारों के अलावा अन्य सबके लिए एक दूसरे से दूरी बनाये रखना भी जरूरी होगा। इसके अलावा शूटिंग की अवधि (कार्य घंटे) भी सीमित रखनी होगी। दर्शकों की भीड़ जमा न होने देने के लिए शूटिंग स्थल पर पर्याप्त संख्या में पर्दों की व्यवस्था करनी होगी और भीड़ नियंत्रण के लिए निजी सुरक्षा एजेंसी कर्मियों को तैनात किया जाएगा।