Share Price: 22.50 रुपये से बढ़कर 267 रुपये पर पहुंची, सेबी ने भेजा नोटिस

Share Price

नई दिल्ली (एजेंसी)। आपने किसी शेयर का मूल्य कुछ ही महीनों में दोगुना या तिगुना होते देखा होगा, लेकिन आपने शायद ही कभी सुना हो कि एक डॉलर में खरीदे गए स्टॉक का मूल्य 2752 करोड़ रुपये हो गया हो। इतना ही नहीं, चरम पर इन शेयरों की कीमत 22,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। अब सेबी इस मामले की जांच कर रही है। यह मामला एलएस इंडस्ट्रीज से संबंधित है। इस कंपनी का गठन 1993 में हुआ था। खास बात यह है कि इस वित्तीय वर्ष की दो तिमाहियों में इस कंपनी का राजस्व शून्य रहा है। Share Price

सेबी ने अपनी जांच में पाया कि पिछले साल जुलाई से सितंबर के बीच इस कंपनी के शेयर की कीमत 22.50 रुपये से बढ़कर 267 रुपये हो गई। सेबी के पूर्णकालिक अश्विनी भाटिया ने 11 फरवरी को इस मामले में अंतरिम आदेश सह कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसमें कई चीजों की चर्चा है, जिसमें पिछले साल बिना किसी कारण के शेयर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी और गिरावट भी शामिल है। यह भी कहा गया है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब थी, जिसके कारण शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव कंपनी द्वारा की गई घोषणाओं से मेल नहीं खाता था। Share Price

Gold Price Today: एमसीएक्स पर सोना हुआ आज सस्ता! 1% गिरी कीमतें!