Rajasthan Rains: हनुमानगढ़। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ हल्की बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रहा। बारिश के बाद सुबह सडक़ों पर पानी भरा हुआ मिला। बादलों से आसमान के ढक जाने से शुक्रवार को धूप नहीं खिली और अंधेरा छाया रहा। मौसम में आए बदलाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिला। इससे विजिबिलिटी कम रही। बारिश व कोहरे के कारण सुबह सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। वही हाइवे पर भी बहुत कम वाहनों की आवाजाही रही। वाहन चालकों ने दुर्घटना से बचाव के लिए हेड लाइट का प्रयोग कर कम गति से वाहन चलाए। Rajasthan Rains
भादरा तहसील में सर्वाधिक 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड
लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेकर अपनी दिनचर्या पूरी करते नजर आए। शीतलहर और कोहरे से सबसे अधिक मजदूर और काम पर जाने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। पशु पालक पशुओं को ठंड से बचाने के अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इसके असर से अगले दो-तीन दिन मावठ का दौर चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार रात्रि को पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम से तेज बारिश भी दर्ज की गई है। हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, संगरिया, टिब्बी, रावतसर तहसील से भी बारिश के समाचार हैं।
भादरा तहसील में सर्वाधिक 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम बनने से दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। 29 दिसम्बर से इस सिस्टम का असर खत्म होने के बाद मौसम शुष्क रहेगा। हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक कुल 48 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। हनुमानगढ़ तहसील के हनुमानगढ़ इलाके में 2 एमएम, संगरिया तहसील के संगरिया व ढाबां में क्रमश: 3-3 एमएम, टिब्बी तहसील के टिब्बी व तलवाड़ा झील में क्रमश: 1-1 एमएम, रावतसर तहसील में 2 एमएम, नोहर तहसील के रामगढ़ में 8 एमएम व खुइयां में 6 एमएम, भादरा तहसील के भादरा में 12 एमएम, छानीबड़ी में 6 एमएम व डूंगराना में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। Rajasthan Rains
State Holidays News: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में 7 दिन की छुट्टी का ऐलान!