International Karate Championship 2024: पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना जरूरी : कलक्टर

Hanumangarh News
International Karate Championship 2024: पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना जरूरी : कलक्टर

बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की छात्रा गिरिशा शर्मा को गोल्ड मेडल

International Karate Championship 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की बीसीए की छात्रा गिरिशा शर्मा पुत्री वेदप्रकाश शर्मा ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल हासिल कर कॉलेज के साथ पूरे हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। मंगलवार को हनुमानगढ़ पहुंचने पर कलक्टर कानाराम ने गिरिशा शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने गिरिशा की उपलब्धि को सराहनीय बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना जरूरी है। इससे शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक स्तर भी मजबूत होता है। Hanumangarh News

कलक्टर कानाराम ने किया स्वागत | Hanumangarh News

कलक्टर ने कहा कि अच्छी बात है कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंधन पढ़ाई के साथ अन्य सह शैक्षिक व खेल गतिविधियों को लेकर युवाओं को बेहतर माहौल प्रदान करता है। दरअसल, यह वक्त की जरूरत है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप तक पहुंचना और उसमें गोल्ड मेडल हासिल करना आसान बात नहीं है। गिरिशा ने खुद को साबित किया है कि वह पढ़ाई के साथ कराटे में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। Hanumangarh News

उन्होंने कलक्टर कानाराम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बतौर कलक्टर वे जिले की प्रतिभाओं को समय-समय पर पीठ थपथपाते हैं इससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन आशीष विजय ने बताया कि मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गिरिशा शर्मा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल रहीं। इससे हम गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने में सदैव अग्रणी रहता है।

गौरतलब है कि गिरिशा शर्मा के पिता वेदप्रकाश शर्मा नगर परिषद हनुमानगढ़ में कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। इस बीच, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में गिरिशा की उपलब्धि से खुशी का माहौल है। प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी आदि ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चों की उपलब्धियों से गुरुजनों को बेहद खुशी मिलती है। Hanumangarh News

Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में हुआ बदलाव, आज से लागू