दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से भारत के हो गए 16 अंक
World Cup 2023, Points Table: भारत आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत ने 37वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों के बलबूते दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के भारी अंतर से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की। जहां इस मैच को अफ्रीकी टीम के अभी तक के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से और भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा था। वहीं रविवार को कोलकाता में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम मात्र 83 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और वो भी बड़े प्वाइंट के अंतर से।
Earthquake: बार-बार दिल्ली में क्यों आ रहा है भूकंप… वजह होश उड़ा देगी!
अब भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। भारत की इस जीत से यह तय हो गया है कि भारतीय टीम लीग स्टेज खत्म होने पर भी अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी रहेगी और यह भी तय हो गया कि भारत टूनार्मेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी। लेकिन अभी तय होना बाकी है कि 15 नवंबर को भारत से कौन सी टीम टक्कर लेगी।
अब तक के मैचों के हिसाब से भारत और दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट टेबल में टॉपर हैं और दोनों ही टीमें इस मैच से पहले भी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर कायम थी। इस मैच की हार से प्वाइंट्स टेबल में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। इतना हुआ है कि बस, टीम इंडिया की स्थिति और मजबूत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के अब 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक हैं। अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट अभी भी +1.376 है। इसके अलावा आॅस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान पांचवें, अफगानिस्तान छठे, श्रीलंका सातवें, नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश नौवें और गत चैंपियन इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है।
पिछले मैच में कोहली की नाबाद 101 और श्रेयस अय्यर की 77 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 326 रन बनाये। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई जोकि मैच का टर्निंग प्वाइंट भी रहा। श्रीलंका के खिलाफ मैच में 302 रनों से मिली जीत में अपने शतक से 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ईडन गार्डन पर जमा करीब 65000 दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए कोहली ने यहां दमदार और यादगार पारी खेलते हुए अपने जन्मदिन पर फैन्स को जीत का तोहफा दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में मात्र 83 रनों पर ही सिमट गई। भारत अपना आखिरी लीग मुकाबला बेंगलुरू में 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा, जिसकी भारत की जीत और हार से अंक तालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत तो अपने 8 मैच जीतकर पहले ही सेमिफाइनल में पहुंच गया है।