‘आईटी कंपनियां इस्तेमाल किए गए लैपटॉप जरूरतमंद छात्रों को मुहैया कराएं’

Media Accreditation will be made online

हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने आईटी कंपनियों से इस्तेमाल किए गए लैपटॉप जरुरतमंद छात्रों को दान करने की अपील की। सुश्री सुंदरराजन ने राज्यपाल के रूप में तेलंगाना के लोगों की सेवा करते हुए तीन वर्ष में प्रवेश के अवसर पर राजभवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पढ़ाई जारी रखने के लिए कई छात्रों ने लैपटॉप का अनुरोध किया।

गैर सरकारी संगठन (एनजीओएस) के समन्वय और कुछ व्यक्तिगत प्रयासों के जरिए चार से पांच लैपटॉप की व्यवस्था हुई। सुश्री सुरराजन ने कहा, ‘मैं अब जरूरतमंद छात्रों के बीच वितरण के लिए इस्तेमाल किए गए लैपटॉप एकत्र कर रही हूं।’ राज्यपाल ने इसके लिए आईटी कंपनियों से आगे आने की अपील की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।