राहत भरी खबर:  इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा-हमने बना ली है कोरोना की वैक्सीन

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच इजरायल से अच्छी खबर निकल कर आई है। (Corona Vaccine in Israel) अपनी टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध देश इजरायल ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है। यह दावा इजरायल के रक्षा मंत्री नैफताली बेन्नेट ने किया है। उन्होंने कहा कि इजरायल इंस्ट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च ने कोरोना वायरस की एंटीबॉडी विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने यह दावा सोमवार को किया है।

उन्होंने कहा कि अब इसके पेटेंट और बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी शुरू हो चुकी है। यह खबर टाइम्स आॅफ इजरायल की वेबसाइट समेत कई मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित की है। इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च देश के रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है। इस लैब ने अब इस वैक्सीन को पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद इसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, ताकि दुनिया भर के लोगों को इससे फायदा मिल सके। यह दावा अगर सही है तो कोरोना से कराह रही दुनिया के लिए बड़ी उम्मीद होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।