गाजा स्कूल शेल्टर पर इजरायली हवाई हमले में मारे गए 9 फिलिस्तीनी

Gaza
Gaza गाजा स्कूल शेल्टर पर इजरायली हवाई हमले में मारे गए 9 फिलिस्तीनी

गाजा (एजेंसी)। गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर में विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में तीन पत्रकारों सहित नौ फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक इजरायली विमान ने ह्लअस्माह्व स्कूल पर कम से कम एक मिसाइल से हमला किया। पैरामेडिक्स ने बताया कि मेडिकल टीमों ने बच्चों सहित नौ पीड़ितों के शव बरामद किए, जबकि विभिन्न चोटों वाले 20 से अधिक अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया। गाजा में नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने कहा कि उसकी टीमें, चिकित्सा कर्मियों के साथ समन्वय में, मलबे के नीचे लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रख रही हैं।