गाजा, (एजेंसी)। इजरायल ने गाजा पर हवाई हमला कर दिया जिससे करीब 25 लोगों की मौत हो गई। यह हमला इजरायल ने गाजा पट्टी में जो विस्थापित लोग आश्रय लेकर एक स्कूल और एक नागरिक सुरक्षा केंद्र में रह रहे थे उनको निशाना बनाकर किया है। इजरायल द्वारा किए गए दो हवाई हमलों में कम से कम 25 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं। israeli Air Strike
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खान यूनिस में कुछ विस्थापित लोग एक स्कूल में रह रहे थे। रविवार को इजरायली एयर स्ट्राइक में कम से कम 21 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह स्कूल नियर ईस्ट में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र रिलीफ एंड वर्क एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) से जुड़ा है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए गए हमलों में अब तक 44,976 नागरिक मारे गए हैं। israeli Air Strike
सीरिया के मुद्दे पर इजरायल और जॉर्डन ने की गुप्त वार्ता