Israel-Hamas War Highlights: गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़कर क्रमश: 687 और 3,726 हो गई है। यह जानकारी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को नवीनतम अपडेट में दी। हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी के सीमा से लगे इजरायली शहरों पर अचानक हमला किया, जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर जवाबी हमले शुरू किया। हमले के दौरान, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी को इजरायल से अलग करने वाली सुरक्षा बाड़ को तोड़ दिया और आस-पास के समुदायों पर हमला किया, जिससे इजरायलियों की मौत हुई और उन्हें बंदी बनाया गया। Israel Hamas War
इजराइल के सरकारी कान टीवी ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 से ज्यादा हो चुके है। वहीं फिलिस्तीनी समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक पिता है जिसने अपनी नवजात बच्ची की लाश को गले से लगाया हुआ है और बिलखकर रोए जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एक फिलिस्तीनी शख्स है जिसने इजरायली एयरस्ट्राइक में अपनी मासूम बच्ची को खो दिया है।
A father embraces his baby who was killed in an Israeli air strike in Gaza, today. #Israel #Palestine #Gaza pic.twitter.com/c98YDtgQuI
— Muhammad Atif (@muhammadatif_if) October 9, 2023
हमास के हमले में 900 से ज्यादा इजरायलियों की मौत
दक्षिणी इजराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 से ज्यादा हो चुकी है। यह जानकारी इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने मंगलवार को दी। इजरायली सरकार के अधिकारियों ने सिन्हुआ से कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अभी तक दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में नहीं पहुंचे पाए हैं, जहां शनिवार को हमला करने वाले हमास आतंकवादी अभी भी इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं।