नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: इजराइल और हमास में छिड़ी जंग का असर सोने-चांदी पर पड़ सकता है। इनकी कीमतों में तेजी आने की संभावना बन सकती है। ज्वैलर्स एसोसिएशन की मानें तो अभी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपए प्रति 10 ग्राम हंै। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी 67,095 रुपए किलो है।
सोना फिर 58 हजार और चांदी 70 हजार जा सकती है, अभी ₹56,539 पर गोल्ड
अक्तूबर शुरु होते ही सोना 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब गिरकर 56,539 रुपए पर आ गया है। इसकी कीमत में इस महीने अब तक 1,180 रुपए की गिरावट देखी गई है। वहीं चांदी 4,508 रुपए कम हुई। ये 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 8 अक्तूबर को 67,095 रुपए पर आ गई।
मिस्ड कॉल कर जानें ताजा भाव | Gold-Silver Price Today
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। जारी रेट देशभर में सर्वमान्य हैं, लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:– Israel-Palestine War Updates: इजराइल-हमास की जंग में तबाह हो गए कई शहर, Hamas के 17 ठिकानों पर हमला