Syria News Update: ‘‘इजरायल ने किए सीरियाई सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले’’

Syria News Update

Israel Syria War: दमिश्क, (एजेंसी)। इजरायल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले तेज करते हुए दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में ताबड़तोड़ 24 हवाई हमले किए हैं, जिसकी जानकारी एक युद्ध निगरानी संस्था ने दी है। सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन हमलों में टारगेटेड एरिया में पहाड़ी ढलान पर बने सुरंगनुमा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। Syria News Update

रिपोर्ट के अनुसार नवीनतम हमलों के साथ ही 8 दिसंबर को सीरियाई सरकार के पतन के बाद से सीरियाई क्षेत्र पर इजरायली एयर स्ट्राइक की कुल संख्या 426 हो गई है। आॅब्जर्वेटरी के अनुसार, ये आॅपरेशन 13 सीरियाई प्रांतों में फैले हुए हैं। इजरायली अधिकारियों के अनुसार हवाई हमले पूरे देश में सीरियाई सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हमलों का उद्देश्य हथियारों को ‘आतंकवादी तत्वों के हाथों में पड़ने से रोकना’ है। Syria News Update

India vs Australia 3rd Test: भारत की हालत नाजुक! लेकिन बुमराह ने भी मचाया ‘कोहराम’!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here