दमिश्क (एजेंसी)। इजरायल ने सोमवार को सीरिया के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइल हमला किया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी। सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह हमला स्थानीय समयानुसार लगभग 2:00 बजे हुआ और इसके कारण दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं बाधित को गई और दो सैनिकों की मौत हो गई।
वहीं इस हमले में दो सैनिक घायल भी हुए हैं। इससे पहले सना ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि रात में सीरिया की राजधानी दमिश्क में कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी और सीरिया की वायु रक्षा इजरायली हमले का जवाब दे रही है। उल्लेखनीय है कि 2022 में इजरायल ने सीरिया में बड़ी संख्या में मिसाइलें दागी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।