सीरिया के मुद्दे पर इजरायल और जॉर्डन ने की गुप्त वार्ता

Jerusalem
Jerusalem सीरिया के मुद्दे पर इजरायल और जॉर्डन ने की गुप्त वार्ता

यरूशलम (एजेंसी)। इजरायली जनरल सुरक्षा सेवा (शिन बेट) के प्रमुख रोनेन बार और जॉर्डन जनरल इंटेलिजेंस सर्विस के प्रमुख अहमद हुस्नी ने सीरिया की स्थिति पर गुप्त वार्ता की है। यह जानकारी एक्सियोस पोर्टल ने इजरायली अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में दी है। बार और हुस्नी के बीच वार्ता के दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के सैन्य अधिकारयों ने सीरिया की स्थिति और वहां के सशस्त्र विपक्ष के साथ इजरायल और जॉर्डन की बातचीत पर चर्चा की। गौरतलब है कि सीरिया में सशस्त्र विपक्ष अब एक संक्रमणकालीन सरकार बना रहा है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने बातचीत के दौरान जॉर्डन के माध्यम से ईरान से वेस्ट बैंक में सशस्त्र समूहों को हथियारों की कथित आपूर्ति पर भी चर्चा की।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के जवान आतंकवादी प्रयासों को रोकने के लिए पश्चिमी तट पर हमला कर रही है। इजरायली सेना ने आतंकवादी गतिविधियों में 5,000 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ऐसा माना जाता है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से लगभग आधे का संबंध फिलिस्तीनी आंदोलन हमास से है। उल्लेखनीय है कि सीरिया के सशस्त्र विपक्ष ने 08 दिसंबर को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि सीरियाई संघर्ष में प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के बाद बशर अल असद ने राष्ट्रपति पद छोड़ दिया और सीरिया छोड़कर रूस चले गए, जहाँ उन्हें शरण दी गई। इसके बाद मोहम्मद अल-बशीर (जिन्होंने हयात तहरीर अल-शाम और अन्य विपक्षी समूहों द्वारा गठित इदलिब-आधारित प्रशासन चलाया था) को 10 दिसंबर को अंतरिम प्रधान मंत्री नामित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here