Israel and Hamas reach ceasefire : 19 जनवरी से होगा लागू
दोहा/काहिरा/यरूशेलम (एजेंसी)। कतर, मिस्र और अमेरिका के गहन मध्यस्थता प्रयासों के बाद इजराइल और हमास बंधकों के लिए गाजा युद्धविराम समझौते पर सहमत हो गए। कतर के प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गाजा में दो परस्पर विरोधी पक्ष बंधकों और कैदियों की अदला-बदली तथा स्थायी शांति की ओर लौटने के संबंध में एक समझौते पर पहुंच गए, जिससे स्थायी युद्धविराम होगा। Israel-Hamas War Update
उन्होंने कहा कि समझौते का कार्यान्वयन रविवार 19 जनवरी से शुरू होगा। समझौते के मुताबिक फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले हमास पहले चरण में छह सप्ताह की अवधि में 33 बंधकों को रिहा करेगा। समझौते के पहले चरण के पूरा होने के बाद दूसरे और तीसरे चरण का विवरण घोषित किया जाएगा।
न्यूजीलैंड ने किया स्वागत | Israel-Hamas War Update
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने गाजा में शत्रुता समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है और इस बात पर जोर दिया है कि नागरिकों की सुरक्षा और बंधकों की रिहाई सबसे पहले होनी चाहिए। विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा कि पिछले 15 महीनों में इस संघर्ष ने अतुलनीय मानवीय पीड़ा पैदा की है। उन्होंने कहा कि समझौते की शर्तों को अब पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए। Israel-Hamas War Update